विक्रम मिश्र, लखनऊ. आगामी पर्व दीपावली और उसके बाद छठ पूजा पर शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए राजधानी लखनऊ सहित यूपी के अलग-अलग जिलों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण ने सभी अधीनस्थों को निर्देश दिए हैं कि इस दौरान किसी को अवकाश नहीं मिलेगा. उन्होंने आगामी 28 अक्टूबर 2025 तक के लिए यह पाबंदी लगाई है.

इसे भी पढ़ें- UP Weather Today: प्रदेश का गिरता तापमान अब सिहरन का करा रहा अहसास, जानिए मौसम का हाल

पुलिस मुख्यालय से बुधवार को जारी हुई प्रेस नोट में यूपी के डीजीपी राजीव कृष्ण ने निर्देश दिए हैं कि दीपावली पर्व और उसके बाद होने वाले छठ पूजा पर्व पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर यह फैसला लिया है. उन्होंने कहा कि धनतेरस, दीपावली और छठ पूजा पर्व एक अहम त्योहार है और इस मौके पर बाजारों से लेकर अन्य प्रमुख स्थानों पर काफी भीड़-भाड़ होती है.

इसे भी पढ़ें- ‘सपा सरकार दंगाइयों के सामने नाक रगड़ती थी…’, CM योगी ने विपक्ष पर जमकर साधा निशाना, कहा- 2017 के पहले त्योहार दंगों की भेंट चढ़ जाते थे

छठ पूजा के मौके पर राजधानी लखनऊ सहित यूपी के सभी जिलों के घाटों पर श्रद्धालुओंं की काफी भीड़ जमा होती है. इस दौरान कोई किसी तरह का कोई खुराफात न कर सके इसके लिए डीजीपी राजीव कृष्ण ने जिलों के सभी पुलिस कमिश्नर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और अधीक्षकों को सख्त निर्देश दिए हैं कि अफसर अपने-अपने जिलों में सुरक्षा के मद्देनजर अलर्ट रहेंगे. यही नहीं यह भी कहा कि अधिकारी क्षेत्रीय लोगों के साथ बैठक कर शांति कायम रखने के लिए उनसे संवाद करें. साथ ही यह भी कहा कि क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाकर लगातार जायजा लें.