लखनऊ. पुलिस महकमें उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब डायल 112 में फोन आया कि लखनऊ के 3 स्टेशनों पर बम लगा हुआ है. जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और तीनों स्टेशनों में टीम रवाना किया. जहां गहन जांच की गई, लेकिन पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा. बाद में पुलिस को पता चला कि ये अफवाह था.

इसे भी पढ़ें- हमारा धर्म भ्रष्ट हो गया…रेस्टोरेंट में परिवार को वेज खाने की जगह खिला दिया नॉनवेज, फिर ऐसे पता चली सच्चाई और उड़ गए होश

बता दें कि सुबह 8 बजे एक युवक ने डायल 112 में फोन किया और बताया कि हुसैनगंज मेट्रो स्टेशन, चारबाग रेलवे स्टेशन और आलमबाग बस स्टेशन पर बम लगा हुआ है. जिसके बाद पुलिस ने बम निरोधक विशेषज्ञों और डॉग स्क्वॉड की टीमों को घटनास्थल के लिए रवाना किया. जहां टीमों ने गहन तलाशी की, लेकिन उनके हाथ कुछ नहीं लगा.

इसे भी पढ़ें- ‘Game’ के लिए मौत का खेलः मां ने बेटे को PUBG खेलने से मना किया तो दे दी जान, जानिए मोबाइल की लत कैसे बनी काल

वहीं घटना की जानकारी देते हुए अधिकारी ने बताया कि ये एक अफवाह थी. घटनास्थल से जांच टीम को कोई विस्फोटक या खतरनाक सामग्री नहीं मिली. पुलिस उस फोन नंबर का पता लगा रही है, जिससे फर्जी कॉल की गई थी.