लखनऊ. प्रदेश की सियासत में पोस्टर वॉर ने मानों चलन ही बन गया है. अब भाजपा और सपा दोनों आए दिन पोस्टरबाजी के जरिए एक-दूसरे पर निशाना साधते हैं. हर कुछ दिनों सपा या तो भाजपा दोनों दल किसी न किसी मुद्दे पर एक-दूसरे को घेरने के लिए पोस्टर लगवा देते हैं. ऐसे में एक बार फिर सपा कार्यालय के बाहर एक पोस्टर लगाया गया, जिसमें बिना किसी का नाम लिखे शायराना अंदाज में हमला बोला है. जिसे सपा के कार्यकर्ता ने लगवाया है.

इसे भी पढ़ें- रिश्ता भी भूल गया दरिंदा! नाबालिग भांजी को अकेला देख मामा की डोली नियत, बनाया हवस का शिकार, फिर…

बता दें कि सपा कार्यकर्ता और अधिवक्ता अब्दुल अज़ीम मंसूरी ने सपा कार्यालय के बाहर एक पोस्टर लगवाया है. पोस्टर में अखिलेश यादव की फोटो लगवाई गई है और एक स्लोगन लिखा हुआ है. स्लोगन में लिखा है- जो खानदानी सियासतदां होते हैं, मिज़ाज रखते हैं नर्म अपना, आपका लहजा बता रहा है, आपकी सियासत नई-नई है.

इसे भी पढ़ें- नशे में मौत का खेलः शराब पीने के दौरान हुआ झगड़ा, फिर एक ने दूसरे को कई बार घोपा चाकू, जानिए क्यों दिया वारदात को अंजाम…

वहीं अब ये पोस्टर सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है. कयासों की बाढ़ आ गई है. लोग अब सोच में पड़ गए हैं आखिर ये स्लोगन लिखा किसके लिए गया है. हालांकि, ये पहली दफा नहीं है जब सपा की ओर से ऐसा पोस्टर लगवाया गया है. इससे पहले भी कई पोस्टर लगवाए जा चुके हैं.