लखनऊ. यूपी में एक बार फिर ‘पोस्टर वार’ की सियासत गरमा गई है. समाजावादी पार्टी के कार्यालय के सामने एक पोस्टर लगाया है, जिसमें दो तस्वीर है. एक में सीएम योगी की सरकार को ‘भक्षक’ और सपा प्रमुख अखिलेश यादव को ‘रक्षक’ बताया गया है.
पोस्टर में लिखा है- फर्क साफ है. एक आंसू भी हुकूमत के लिए खतरा है… तुमने देखा नहीं आंखों का समंदर होना भक्षक. जिसे अमेठी के समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता जयसिंह प्रताप यादव ने लगवाया है. पोस्टर में पहली तस्वीर अंबेडकरनगर में बुलडोजर कार्रवाई के दौरान की एक बच्ची की फोटो है, जो जलते छप्पर के बीच से अपने स्कूल बैग को सीने से लगाकर भागती नजर आ रही है.
इसे भी पढ़ें- UP में बनेगी सुभासपा की सरकार! OP राजभर का बड़ा दावा, कहा- बिहार में भी जमाऊंगा पैर…
जबकि दूसरी तस्वीर में अखिलेश यादव उसी बच्ची को स्कूल बैग देते नजर आ रहे हैं. बता दें कि अंबेडकरनगर में कुछ दिन पहले अवैध निर्माण के खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई के दौरान कई घरों पर बुलडोजर चला था. इसी कार्रवाई में यह दृश्य सामने आया था, जब बच्ची अनन्या अपने जलते घर से किताबों से भरा बैग सीने से लगाए दौड़ती हुई नजर आई थी.
इसे भी पढ़ें- मिशन- 2027 की राह आसान नहीं : बागी नेता CM योगी के लिए बने चुनौती, सहयोगी दलों ने भी बढ़ाई टेंशन
गौरतलब है कि इसके पहले 7 फरवरी को सपा कार्यालय के बाहर एक पोस्टर लगाया था. जिसमें लिखा गया था कि 27 में आएंगे अखिलेश, 32 में भव्य अर्धकुंभ कराएंगे विशेष’. जिसे सपा लोहिया वाहिनी के प्रदेश प्रवक्ता सोमिल सिंह श्रीनेत ने लगाया था.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें