लखनऊ. प्रधानमंत्री आवास योजना- शहरी 2.0 के अंतर्गत लखनऊ से 2 लाख से अधिक लाभार्थियों के बैंक खातों में सीधे ₹2,000 करोड़ से अधिक की अनुदान राशि लाभार्थियों के खाते में मोदी सरकार ने अंतरित की है. जिसे सीएम योगी ने पीएम मोदी के विजन का प्रतिफल बताया है.
इसे भी पढ़ें- मौनी अमावस्या पर ‘मौत का स्नान’: शारदा नदी में नहाते वक्त डूबे 2 किशोर, बचा गया युवक भी जिंदगी से धो बैठा हाथ
सीएम योगी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, प्रधानमंत्री मोदी के विजन का ही प्रतिफल है कि उत्तर प्रदेश में हम लोगों ने अब तक 60 लाख से अधिक लाभार्थियों को ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया है. केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर जी की वर्चुअल माध्यम से उपस्थिति में आज प्रधानमंत्री आवास योजना- शहरी 2.0 के अंतर्गत लखनऊ से 2 लाख से अधिक लाभार्थियों के बैंक खातों में सीधे ₹2,000 करोड़ से अधिक की अनुदान राशि का अंतरण किया.
इसे भी पढ़ें- गंगा जी के पुत्र बनकर नरेंद्र मोदी आए और…मणिकर्णिका घाट को लेकर भाजपा पर अजय राय का हमला, पूछ लिया तीखा सवाल
इस अवसर पर लाभार्थियों को स्वीकृति-पत्र का वितरण भी हुआ. ये केवल एक आवास नहीं, बल्कि सम्पूर्ण स्वावलंबन का आधार भी है. सभी लाभार्थियों को हार्दिक बधाई.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


