लखनऊ. योगी सरकार ने पूर्व डीजीपी प्रशांत कुमार को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. प्रशांत कुमार को शिक्षा सेवा चयन आयोग का चेयरमैन बनाया गया है. ये जिम्मेदारी उनके प्रशासनिक अनुभव देखते हुए दी गई है. प्रशांत कुमार को सीएम योगी का विश्वसनीय अधिकारी माना जाता है.

इसे भी पढ़ें- ये जहर भरी जो दवाई है, इसके पीछे…अखिलेश यादव ने सरकार पर बोला हमला, कफ सिरप को लेकर कह दी बड़ी बात

बता दें कि इसी साल मई में रिटायर हुए थे. अब योगी सरकार ने उन्हें शिक्षा सेवा चयन आयोग के चेयरमैन की जिम्मेदारी सौंपी है. शिक्षा सेवा चयन आयोग प्रदेश में माध्यमिक और उच्च शिक्षा के शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया संचालित करेगा. इससे पहले बिहार से उनके चुनाव लड़ने के कयास भी लगाए गए थे.