लखनऊ. कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर कथित तौर पर सेना के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने का आरोप है. इसी मामले में राहुल गांधी ने लखनऊ कोर्ट में सरेंडर किया. हालांकि, 5 मिनट बाद ही राहुल गांधी को जमानत मिल गई. कोर्ट ने 20-20 हजार के दो बॉन्ड पर जमानत दी है.
इसे भी पढ़ें- प्रेमी के लिए ममता का गला घोंटा : निर्दयी मां ने सात साल की बच्ची की हत्या, पूर्व पति को फंसाने की रची थी साजिश
बता दें कि बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन के पूर्व निदेशक उदय शंकर श्रीवास्तव नामक सख्स ने लखनऊ की एक अदालत में परिवाद दाखिल किया था. जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान सेना को लेकर अपमानजनक टिप्पणी की थी. जिसकी सुनवाई करते हुए राहुल गांधी को कोर्ट ने पेश होने का आदेश दिया था. इस मामले में कोर्ट ने राहुल गांधी के पेश न होने पर समन भी जारी किया था. जिस पर राहुल गांधी के वकील ने पेशी में छूट देने की मांग की थी.
इसे भी पढ़ें- रफ्तार की भेंट चढ़ी 2 जिंदगीः बहन के घर से लौट रहे थे 2 भाई, रास्ते में निगल गई मौत, जानिए ऐसा क्या हुआ दोनों के साथ…
क्या है पूरा माजरा?
कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर आरोप है कि उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कहा था, चीनी सैनिक भारतीय जवानों को पीटते हैं और कोई सवाल नहीं करता. इसी मामले को लेकर उदय शंकर श्रीवास्तव ने राहुल गांधी के खिलाफ कोर्ट का रुख किया था. हालांकि, इस मामले को लेकर राहुल गांधी का कहना था कि दुर्भावनापूर्ण मंशा के तहत शिकायत की गई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक