UP WEATHER TODAY. उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. कोहरे के चलते आम जन का बुरा हाल है. आज भी प्रदेश के कई जनपदों में मध्यम से घना कोहरा नजर आ सकता है. इनमें से कई जिलों में सुबह के समय में विजिबिलिटी शून्य के करीब पहुंच गई है. कोहरे के चलते अगले 24 घंटे में ठंड बढ़ सकती है. वहीं प्रदेश के कई जनपदों में शीतलहर का असर भी दिख सकता है.
इसे भी पढ़ें- GST चोरी का खुलासा, CBI ने 70 लाख की घूस लेते महिला IRS को पकड़ा, बरामद किए 1.60 करोड़
बता दें कि मौसम विभाग ने पूर्वी यूपी के कुछ जिलों में हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया है. आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, सीतापुर, अयोध्या, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रवस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, प्रयागराज सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, गाजीपुर, अंबेडकर नगर के आसपास के इलाके में घना कोहरा छाया रहेगा, जिसे लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
इसे भी पढ़ें- ‘आकाश, तूने मुझे मजबूर कर दिया…’, शादी से इनकार करने पर युवती ने किया सुसाइड, कहा- मेरे पास मरने के सिवाय कोई रास्ता नहीं
वहीं वाराणसी, संत रवि दास नगर, गाजीपुर, मऊ, बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, बस्ती, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, कानपुर देहात, कानपुर नगर, बलिया, संत कबीर नगर, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास के इलाके में भी कोहरे का कहर देखने को मिलेगा, जिसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


