लखनऊ. हैवानियत का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक युवती ने शादी का झांसा देकर 6 साल तक रेप करने का आरोप लगाया है. शादी से इंकार करने पर युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर जान देने की कोशिश की. पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
इसे भी पढ़ें- ‘यार’ के लिए जिंदगी कुर्बानः दोस्त के नजरों के सामने मौत के मुंह में समाया दोस्त, फिर ‘जिगरी’ का साथ छूटने के गम में दे दी जान
बता दें कि पूरा मामला सरोजनीनगर थाने क्षेत्र का है. जहां एक युवती अपने पति से विवाद होने के बाद पति को छोड़कर सरोजनीनगर में किराए से रहने लग गई थी. इसी बीच 2019 में उसकी मुलाकात सफेदाबाद की कोल्डड्रिंक कंपनी में काम करने वाले आकाश सिंह नाम के युवक से मुलाकात हुई. इस दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गई.
इसे भी पढें- ‘भाजपा जाए तो चैन आए’…पढ़ाई लड़ाई की ताकत बनती है, इसीलिए बीजेपी शिक्षा से डरती है, अखिलेश यादव का करारा हमला
इस दौरान आकाश ने युवती को शादी का झांसा दिया और 6 साल तक यौन शोषण किया. इस दौरान युवती गर्भवती हो गई. जिसके बाद उसने युवती को गर्भपात की दवा खिला दी. जब युवती ने शादी करने कहा तो आकाश ने इंकार करते हुए मारपीट की. जिससे तंग आकर आत्महत्या करने की कोशिश की. युवती को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया और जैसे-तैसे उसकी जान बच पाई.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक