UP WEATHER TODAY: यूपी में मानसून का कहर देखने को मिल रहा है. प्रदेश के कई इलाकों में बीते कई दिनों से भारी बारिश हो रही है. जिससे 39 जिलों में बाढ़ से लोग जूझ रहे हैं. मौसम विभाग ने 17 अगस्त यानी आज प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. साथ ही वज्रपात होने की आशंका जाहिर करते हुए लोगों को सतर्क रहने कहा है. वहीं मौसम विभाग ने 22 अगस्त तक प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश होने की आशंका जताई है.

इसे भी पढ़ें- ‘ये विपक्ष को दुश्मन मानते हैं…’, अखिलेश ने BJP साधा जमकर निशाना, कहा- जबसे भाजपा आई है, सबसे ज्यादा फर्जी काम बढ़े

मौसम विभाग के अनुसार, मौसम विभाग के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में बने नए वेदर सिस्टम की सक्रियता बढ़ी है. खाड़ी से पूर्वा हवाएं पर्याप्त मात्रा में नमी लेकर आ रही है. जिससे अगले कुछ दिन पूर्व से लेकर पश्चिम तक प्रदेश भर में अच्छी बारिश की परिस्थितियां बन रही हैं. जिसे देखत हुए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. साथ ही लोगों को भी अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं. 17 अगस्त से लेकर 22 अगस्त तक पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं और पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं भारी बारिश की आशंका है.

इसे भी पढ़ें- ‘सॉरी बाबा, मैं बुढ़ापे में आपका…’, बीटेक के छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट में बताई मौत की वजह

कहां-कहां होगी भारी बारिश

सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, बिजनौर, मुरादाबाद और रामपुर में भारी बारिश की संभावना है. वहीं
गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, आगरा, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, संभल, बदायूं और ललितपुर के आसपास के इलाकों में बादल गरजने के साथ बिजली गिरने की आशंका है.