लखनऊ. अदब और तहजीब के शहर में रिश्तों को तार-तार कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक रिश्तेदार ने अपने दोस्त के साथ मिलकर महिला के साथ रेप किया. महिला ने आरोपी रिश्तेदार और उसके दोस्त के खिलाफ पुलिस से शिकायत की है. महिला की शिकायत पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- Baba Siddique Murder: बाबा सिद्दीकी मर्डर में बड़ा खुलासा, हत्या के लिए दिया गया था 17 लाख रुपये का कॉन्ट्रैक्ट, सुपारी में सबसे बड़ा हिस्सा यूपी और महाराष्ट्र से आया था

बता दें कि पूरा मामला राजधानी लखनऊ के पीजीआई क्षेत्र का है. जहां रिश्तेदार और उसके दोस्त ने महिला को 3 दिनों तक होटल में बंधक बनाकर ऱखा और बारी-बारी से रेप किया. घटना के बाद महिला ने शिकायत दर्ज कराते हुए पुलिस को बताया कि वह पंजाब लुधियाना की रहने वाली है. बीते दिन प्रतापगढ़ के दवरसा किठावर निवासी रिश्तेदार पंजाब उसके घर आया था. उस दौरान वह घर पर अकेली थी. रिश्तेदार अपने साथ मिठाई लेकर आया था, जिसे उसने खिलाया और फिर वह बेहोश हो गई.

इसे भी पढ़ें- BREAKING : UP में HMPV वायरस का पहला केस, लखनऊ में महिला मिली पॉजिटिव

उसके बाद आरोपी ने महिला के सारे कपड़े उतार दिए और फोटो-वीडियो रिकार्ड कर लिया. इस दौरान उसने रेप भी किया. वहीं जब महिला को होश आया तो देखा कि उसके शरीर पर एक भी कपड़े नहीं थे. जिसके बाद उसने अपने मोबाइल में अश्लील तस्वीर और वीडियो दिखाकर ब्लैकमेल करते हुए घर में रखी सारी ज्वेलरी और कैश मांगा. इस दौरान आरोपी ने कहा, मेरा एक बड़ा प्रोजेक्ट पूरा होते ही ज्वेलरी लौटा दूंगा. जिसके बाद महिला ने घर में रखे सारे गहने दे दिए. जिसके बाद वह आए दिन वीडियो कॉल करके बात करने का दबाव बनाने लगा. इन सबके बीच बीते महीने उसने फोन किया और प्रोजेक्ट पूरा होने की बात कहकर अपना गहना वापस लेने के लिए लखनऊ बुलाया.

इसे भी पढ़ें- नहीं मिलेगा पेट्रोल : वाहन चालक इन बातों का रखें ध्यान, लापरवाही पड़ सकती है भारी

उसके बाद महिला ट्रेन से लखनऊ पहुंची. जहां रिश्तेदार और उसका दोस्त मिला. दोनों उसे एक होटल में ले गए और 3 दिन तक बंधक बनाए रखा. इस दौरान दोनों ने बारी-बारी से रेप किया. जिसके बाद महिला ने रिश्तेदार से अपना गहना मांगा तो उसे अपने साथ गहना देने के बहाने गोंडा ले गया और वहां भी हवस का शिकार बनाया. अंत में महिला ने परेशान होकर दोनों के खिलाफ पुलिस से शिकायत की है.