लखनऊ. उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव 2026 (UP Panchayat Elections 2026) की तैयारी शुरू हो गई है. जानकारी सामने आ रही है कि 2011 की जनगणना के आधार पर ग्राम पंचायतों का आरक्षण तय होगा. हर वर्ग के आरक्षण में 33 फीसदी सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित होगी. पिछले चुनाव में लागू नियमावली में निर्धारित की गई आरक्षण की रोटेशन की व्यवस्था का पालन होगा. जिन ग्राम पंचायतों का परिसीमन होना है, उनका सर्वे चल रहा है. परिसीमन का काम पूरा होने पर आरक्षण की व्यवस्था पर विचार होगा.

इसे भी पढ़ें- मोदी को 2029 में वाराणसी से नहीं लौटा पाया तो राजनीति से ले लूंगा सन्यास, अपने ही सियासी करियर पर दांव लगा बैठे अजय राय!

12-14 जुलाई के बीच अंतिम सूची जारी

बताया जा रहा है कि 12 से 14 जुलाई के बीच अंतिम सूची जारी की जाएगी. परिसीमन के कारण कई ग्राम पंचायतें हटेंगी या नगर क्षेत्र में शामिल होंगी. शासन के निर्देशानुसार डीएम को 8 जुलाई तक पुनर्गठन का प्रस्ताव भेजना होगा. 2026 (UP Panchayat Elections 2026) में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए इसे बड़ा प्रशासनिक कदम माना जा रहा है. साथ ही विकास और जनसंख्या आधारित पुनर्संरचना पर जोर दिया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें- UP में प्रदेश अध्यक्ष पर फंसा पेंच! जाति समीकरण के फेर में फंसा आलाकमान, कई नामों पर मंथन, कौन होगा भाजपा का नया ‘बॉस’?

नए परिसीमन के अनुसार इस बार उत्तर प्रदेश में 500 नई ग्राम पंचायतों (UP Panchayat Elections 2026) का गठन किया जाएगा. इसके साथ ही 75 नए ब्लॉक भी बनाए जाएंगे, जिससे इतने ही नए ब्लॉक प्रमुख चुने जाएंगे. यानी कि इस बार गांव की सरकार भी मजबूत संख्या बल वाली है. प्रदेश में पंचायतों के पुनर्गठन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.