लखनऊ. भारतीय रेसलर विनेश फोगाट कुश्ती के मैदान को छोड़कर सियासी मैदान में उतर चुकी हैं. विनेश फोगाट ने कांग्रेस का दामन थामकर हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ने का फैसला लिया है. अब ये बात भाजपा को रास नहीं आ रही है. भाजपा आरोप लगा रही है कि पहलवानों ने जो प्रदर्शन किया था, वो कांग्रेस की साजिश थी. इन सबके बीच बीजेपी के सहयोगी दल RLD का बयान सामने आया है. जयंत चौधरी के करीबी और पार्टी प्रवक्ता रोहित अग्रवाल ने भाजपा नेताओं को चेतावनी दी है कि विनेश फोगाट के खिलाफ एक भी शब्द बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें-  योगी जी! ये कहां का न्याय है… दबंगों ने दी रेप की धमकी, पीड़िता पर ही पुलिस ने किया उल्टा केस, महिला वकील ने SSP ऑफिस के बाहर की आत्मदाह की कोशिश…

बता दें कि विनेश फोगाट के कांग्रेस में शामिल होने के बाद सियासी गलियारोंं में जमकर राजनीति हो रही है. भाजपा नेता सीधे विनेश फोगाट को टारगेट कर रहे हैं. लेकिन बीजेपी की सहयोगी पार्टी RLD विनेश फोगाट का खुलकर समर्थन पर उतर आई है. पार्टी प्रवक्ता रोहित अग्रवाल ने कहा विनेश फोगाट देश की बेटी है, उन्होंने देश का नाम रोशन किया है. उनके खिलाफ एक भी शब्द बर्दाश्त नहीं होगा.

इसे भी पढ़ें- ‘मुर्दा’ पर मुकदमा कैसे ? हरकतों से बाज नहीं आ रही यूपी पुलिस, 8 साल पहले मर चुके व्यक्ति पर ठोंका केस, कब सुधरेगा ‘योगी’ का अंधा सिस्टम!

रोहित अग्रवाल ने एक्स पर लिखा- ‘विनेश फोगाट के खिलाफ एक भी शब्द बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, उस बेटी ने देश का नाम रोशन किया है, राजनीति में आना यह उसका अधिकार है. देश की राजनीति में महिलाओं की भागीदारी अत्यंत सीमित है ऐसी स्थिति में अगर कोई भी महिला सक्रिय राजनीति में आती है तो उसका स्वागत होना चाहिए.’