लखनऊ. पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कांवड़ियों को लेकर विवादास्पद बयान दिया था, जिसे लेकर उनके घर के बाहर बवाल मच गया. विश्व हिंदू रक्षा परिषद ने उनके बयान की निंदा करते हुए उनके घर का जलाभिषेक करने की बात कही. जिसके बाद स्वामी प्रसाद मौर्य के घर के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. विश्व हिंदू रक्षा परिषद के लोगों की भीड़ उनके घर के बाहर इकट्ठा है.

इसे भी पढ़ें- अरे मंत्री जी तार तो है, बिजली कहां है! जनता कह रही नहीं आ रही लाइट, एके शर्मा खूब काम होने की लगा रहे रट, अंधेरे में ‘विकास’ कब तक दौड़ेगा नेता जी?

बता दें कि बीते दिन पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य का कांवड़ियों को लेकर विवादास्पद बयान सामने आया था. मौर्य ने कांवड़ियों को सत्ता संरक्षण में पलने वाले गुंडे और माफिया कहा था. स्वामी प्रसाद ने कहा था कि ये कांवड़िए नहीं हैं, क्योंकि इनका आराध्य भोला भाला है तो भक्त हिंसक कैसे हुआ. कांवड़िएं सत्ता संरक्षण में पलने वाले गुंडे माफिया हैं, जो अराजकता फैला रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- बेवफाई की सजा मौतः पत्नी ने ‘गैरमर्द’ के साथ लड़ाया इश्क, रचाई शादी, फिर पति ने खून से लिया दगाबाजी का बदला

स्वामी प्रसाद ने कहा था कि कांवड़िए के भेष में ये पूरे प्रदेश में कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं. मौर्य ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा था कि भाजपा सरकार इस प्रदेश को अराजकता की आग में झोंक रही है. बीजेपी संरक्षण प्राप्त गुंडे माफिया और अपराधियों को कानून से खिलवाड़ करने की पूरी छूट दे रही है. एससी-एसटी और अल्पसंख्यक के किसी भी व्यक्ति से थोड़ी सी गलती हो जाती है तो उस पर दर्जनों मुकदमे हो जाते हैं और घरों पर बुलडोजर चल जाते हैं. लेकिन बीजेपी संरक्षित गुंडे पूरे प्रदेश में कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं.