लखनऊ. यूपी विधानसभा में शीतकालीन सत्र की कार्यवाही जारी है. सदन में मनरेगा का नाम बदले जाने को लेकर सपा ने भाजपा को जमकर घेरा. साथ ही विपक्षी दल के विधायक ने नाम बदले जाने पर सभी राज्यों पर अधिक भार आने की बात भी कही. जिसका जवाब मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने देते हुए दावा किय है कि काम करने के 7 दिन में ही मजदूरों को भुगतान कर दिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- होटल, हसीनाएं और हवस का खेलः 4 युवती और 5 युवक कर रहे थे गंदा काम, जानिए खाकी ने कैसे फोड़ा सेक्स रैकेट का भंडा
बता दें कि सपा विधायक अनिल प्रधान ने सदन की कार्यवाही शुरू होते हुए सवाल किया है. अनिल प्रधान ने केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा का नाम बदलने को लेकर सरकार को घेरते हुए कहा कि नई गाइडलाइन के तहत राज्यों पर ज्यादा आर्थिक भार आएगा. इससे मजदूरों के भुगतान पर भी समस्या आएगी. क्या सरकार काम करने के अगले महीने ही मजदूरों के भुगतान की व्यवस्था करेगी?
इसे भी पढ़ें- पार्टनर, प्रताड़ना और मौत का खेलः लिव-इन में रह रही युवती ने किया सुसाइड, जानिए LOVE के चक्कर में LIFE के खात्मे की कहानी
सपा विधायक अनिल प्रधान के सवाल का जवाब देते हुए मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने कहा कि पहले यह नरेगा था. चुनाव के समय इस पर महात्मा गांधी जोड़ा गया था. हमारी सरकार ने 100 दिन से बढ़ाकर 125 दिन रोजगार की गारंटी हो गई है. इसे विकसित भारत से जोड़ा जाएगा. फसल कटाई के दौरान 60 दिन मनरेगा का काम रोक दिया जाएगा. काम करने के सात दिन में ही भुगतान दिया जाएगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


