लखनऊ. दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. वहीं समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने AAP (आम आदमी पार्टी) को समर्थन देने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि हम आप नेताओं के साथ मंच साझा करेंगे और जो भाजपा को हराएगा मजबूती से हम उसका साथ देंगे.

बता दें कि दिल्ली के 70 विधानसभा सीटों पर 5 फरवरी को वोट डाले जाएंगे, जबकि 8 फरवरी को नतीजे घोषित किए जाएंगे. वहीं मिल्कीपुर सीट के उपचुनाव की डेट जारी कर दी गई है. इस सीट पर 5 फरवरी को ही मतदान किया जाएगा और 8 फरवरी को परिणाम घोषित किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- गृह मंत्रालय पहुंचे CM योगी आदित्यनाथ, प्रमुख सचिव और DGP भी रहे मौजूद, जानिए अमित शाह के साथ किन विषयों पर होगी चर्चा

बता दें कि सपा और भाजपा मिल्कीपुर सीट हर हाल में जीतना चाहती है. यही वजह है कि सीएम योगी इस सीट की जिम्मेदारी खुद ली है. पिछले 15 दिनों में सीएम योगी 3 बार दौरा कर चुनावी तैयारियों की समीक्षा कर चुके हैं. इस हफ्ते भी अयोध्या में दो दिन सीएम योगी अयोध्या में रहने वाले हैं.