लखनऊ. सार्वजनिक स्थानों पर नमाज अदा करने को लेकर मंत्री संजय निषाद का बड़ा बयान सामने आया है. मंत्री संजय निषाद ने कहा, अगर मस्जिद में जगह नहीं है तो बाहर नमाज अदा करना मजबूरी है. ऐसे में निश्चित रूप से पुलिस को इसकी जानकारी देनी चाहिए. ऐसी स्थिति में पुलिस को जगह उपलब्ध करानी चाहिए.

इसे भी पढ़ें- दरोगा जी को भी दारू चाहिए… एक पर एक फ्री बोतल खरीदने टूट पड़े लोग, वर्दी में शराब खरीदते खाकी वाले का VIDEO वायरल

बता दें कि प्रदेश में नमाज अदा करने को लेकर कई जिलों में पुलिस ने फरमान जारी किया है कि सार्वजनिक जगहों पर नमाज अदा करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. जिसको लेकर सियासत गरमा गई है. इन सबके बीच योगी सरकार में मंत्री संजय निषाद का भी बयान सामने आया है. संजय निषाद के बयान से सियासी गलियारों में चर्चा का बाजार गर्म हो गया है.

इसे भी पढ़ें- यहां मुर्दे का इलाज होता है! ‘नकारा सिस्टम’ के नाक नीचे चल रहा लूट का खेल, पैसों के लिए मरे इंसान का हुआ ट्रीटमेंट, उसके बाद जो हुआ…

मंत्री निषाद ने कहा, कानून-व्यवस्था बनाए रखना हम सबकी जिम्मेदारी है. धार्मिक आयोजनों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने में प्रशासन का सहयोग करना चाहिए. इससे पहले भाजपा के सहयोगी दल आरएलडी के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी का बयान भी सामने आय़ा था. मंत्री जयंत चौधरी ने एक उपन्यास के जरिए सरकार पर करारा हमला बोला था.