विक्रम मिश्र, लखनऊ. उत्तर प्रदेश के परिवहन आयुक्त ने प्रदेशभर के विद्यालयों को चेतावनी जारी किया है. उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि स्कूल वाहन की फिटनेस अगर खराब होगी तो स्कूल प्रबंधन जिम्मेदार होगा. इससे पहले प्राइवेट वाहन स्वामी अटैचमेंट स्कीम के तहत स्कूल के बच्चों को लाते और ले जाते थे. अब स्कूल प्रबंधन वाहन स्कूल का नहीं है, कह बच नहीं सकेंगे. स्कूलों को निर्देशों के अनुपालन की रिपोर्ट जमा करनी होगी.

इसे भी पढ़ें- 2 मिनट में तेरी #@%$*…पेट्रोल पंप में ‘दीदी’ की दादागिरी, हाथ में चप्पल और भद्दी-भद्दी गालियां देते VIDEO वायरल

परिवहन आयुक्त ब्रजेश नारायण सिंह ने प्रदेशभर के मान्यता प्राप्त विद्यालयों के प्रधानाचार्यों व प्रबंधकों को कठोर चेतावनी पत्र भेजा है. पत्र में लिखा है कि विद्यार्थी जिस भी वाहन से नियमित रूप से स्कूल आते-जाते हैं, यदि वह दुरुस्त नहीं है और सड़क दुर्घटना होती है तो विद्यालय के प्रबंधक और प्रधानाचार्य जिम्मेदार होंगे.

इसे भी पढ़ें- ‘कांवड़िएं सत्ता संरक्षण में पलने वाले गुंडे’, स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान से मचा बवाल, विश्व हिंदू रक्षा परिषद अब जो करेगी…

आगे पत्र में ये भी लिखा है कि स्कूल संचालक यह कहकर नहीं बच सकते कि वाहन स्कूल का नहीं था. हादसा होने पर स्कूल प्रबंधक और प्रधानाचार्य पर आपराधिक-प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी. सभी एआरटीओ हर माह स्कूली वाहनों की नियमित समीक्षा करके रिपोर्ट भेजेंगे.