लखनऊ. राजधानी में एक तेज रफ्तार कार का कहर देखने को मिला है. नशे में चूर युवकों ने कार को एक घर में घुसा दी. घटना में 2 लोगों को गंभीर चोटें आई हैं. कार में बीजेपी नेता की बताई जा रही है, जिसके डैशबोर्ड में बीयर की बोतल भी नजर आई. मामले के बाद इलाके में हड़कंप मच गया.
इसे भी पढ़ें- ‘हाथ’ छोड़ेगा ‘साइकिल’ का साथ! पंचायत में कांग्रेस-सपा की राहें होंगी अलग, UP के 2 लड़के गठबंधन में नहीं लड़ेंगे चुनाव
बता दें कि घटना गोमती किनारे संकल्प वाटिका के पास की है. जहां एक मकान में तेज रफ्तार स्कार्पियों घुस गई. हादसे में घर के अंदर रह रहे 2 लोगों को गंभीर चोटें आई. वहीं स्कार्पियो सवार एक युवक भी घायल हो गया है. घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और मामले की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस के पहुंचने से पहले स्कार्पियों में सवार एक युवक और युवती मौके से फरार हो गए.
इसे भी पढ़ें- ‘चंद्रशेखर आजाद को 10 दिन में मार देंगे’, नगीना सांसद को जान से मारने का आया मैसेज, जांच में जुटी खाकी
घटना के बाद घायलों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. स्कार्पियों में बीजेपी ब्लॉक प्रमुख का स्टीकर लगा हुआ है. जिसके डैशबोर्ड में बीयर रखी हुई है. जिसका वीडियो भी सामने आया है. घटना के वक्त कार सवार नशे में थे. पुलिस घटना की जांच कर आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें