विक्रम मिश्र, लखनऊ. राजधानी से चोरी का मामला सामने आया है. जहां शातिर चोरों ने 2 लाइसेंसी रिवॉल्वर और 15 लाख रुपए पार कर दिया. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. घटना की जांच की जा रही है. पुलिस चोरों को जल्द से जल्द पकड़ने का दावा कर रही है.
इसे भी पढ़ें- यारों के साथ ‘मौत की ट्रिप’: मौज-मस्ती के लिए निकले थे 5 दोस्त, फिर हुआ कुछ ऐसा कि 2 की हो गई मौत, 3 पहुंच गए अस्पताल
बता दें कि पूरा मामला इंदिरा नगर थाना अंतर्गत आने वाले चांदन क्षेत्र का है. बीती रात चोरों ने इंदिरानगर के पूर्व पार्षद रहे अनवर अली के ऑफिस में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. ऑफिस में लगी एसी हटाकर चोर अंदर घुसे थे. जहां रखा पैसा और रिवॉल्वर लेकर फरार हो गए.
इसे भी पढ़ें- ‘ऐसी सजा दी जाएगी, जो…’, छांगुर बाबा को लेकर CM योगी का बड़ा बयान, जानिए मुख्यमंत्री ने क्या कहा?
चोर चोरी करते रहे और पुलिस करती रही गस्त
इससे पहले भी क्षेत्र में हो चुकी है चोरी की कई घटनाएं सामने आई है. बेखौफ चोर रोड के किनारे खड़े हाफ डाला की बैटरी लेकर फरार हुए थे. इंदिरानगर थाना क्षेत्र चोरियों के लिए बदनाम है. जबकि, पुलिस चोरी के मामले को बहुत हल्के में लेती है. पुलिस गस्त करने का दावा करती है, लेकिन आए दिन चोरी की घटनाएं सामने आ रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक