लखनऊ. अभी अप्रैल की शुरुआत ही हुई है, लेकिन प्रदेश में भीषण गर्मी देखने को मिल रही है. प्रदेश के कई जिलों में पारा 40 डिग्री से पार पहुंच गया है. भीषण गर्मी को देखते हुए लोगों को सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है. साथ ही हीटवेव का अलर्ट भी जारी किया गया है.
इसे भी पढ़ें- डरा देगा ये मंजर…आगे मेटाडोर, बीच में कार और पीछे से आई रोडवेज बस, उसके बाद का नजारा देख लोगों में मच गया कोहराम
मौसम विभाग के मुताबिक, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, अलीगढ़, मथुरा, आगरा समेत कई जिलों में लू की चेतावनी जारी की है. भीषण हीटवेव का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं अगले 4 दिनों तक अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे 2-3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है. उसके बाद इतनी ही गिरावट आने की संभावना जताई गई है. इसके साथ ही अगले 5 दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे 2-4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है.
इसे भी पढ़ें- हत्या या आत्महत्या? रेलवे ट्रैक पर सिपाही का गोली लगा मिला शव, इलाके में सनसनी, जांच में जुटी खाकी
वहीं 7 अप्रैल को पश्चिमी व पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क रह सकता है. 8 अप्रैल से प्रदेश में मौसम बदल सकता है. इस दिन से पूर्वी यूपी में तराई क्षेत्र में कहीं-कहीं पर हल्की बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. तापमान की बात करें तो शनिवार को प्रयागराज में सबसे ज्यादा 41.6 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है. वहीं कानपुर ग्रामीण में 22.6 डिग्री न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया है. लखनऊ में 20℃ न्यूनतम और 38.5℃ अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें