लखनऊ. मुख्य सचिव मनोज सिंह के सेवानिवृत्त होने के बाद शशि प्रकाश गोयल को उत्तरप्रदेश का नया मुख्य सचिव बनाया गया है. अब वे प्रशासनिक अमले के मुखिया के तौर जिम्मेदारी संभालेंगे. गोयल की गिनती मुख्यमंत्री योगी के सबसे खास और भरोसेमंद अफसरों में होती है. जब से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कार्यकाल शुरू हुआ, तब से गोयल ही मुख्यमंत्री कार्यालय के लगातार प्रमुख रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- UP में सिर्फ और सिर्फ ‘जंगलराज’! भगवान भरोसे कानून व्यवस्था, राजधानी में ऑटो चालक ने सवारी को लूटकर की हत्या, यही है जीरो टॉलरेंस की सच्चाई?
बता दें कि शशि प्रकाश गोयल 1989 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और मुख्यमंत्री एडिशनल चीफ सेक्रेटरी पद पर रहे हैं. गोयल, गंभीर और मेहनती अधिकारी हैं, जो बिना चर्चा में आए अपने काम पर यकीन रखते हैं. जिनका फल उन्हें मुख्य सचिव के रूप में मिला है. इनके अलावा मुख्य सचिव की दौड़ में दीपक कुमार अपर मुख्य सचिव वित्त, बेसिक शिक्षा दौड़ में शामिल थे. इस पद के लिए शशि प्रकाश गोयल और दीपक कुमार के नाम की खूब चर्चा थी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें