लखनऊ. सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव 52वां जन्मदिन मना रहे हैं. जन्मदिन पर प्रदेश के सीएम योगी, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, बसपा सुप्रीमो मायावती और उनके सपा नेता शिवपाल यादव ने बधाई दी है. शिवपाल यादव ने कहा, युवा सोच, जनसेवा और संघर्ष की पहचान, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. आपका दूरदर्शी नेतृत्व और समाजवादी मूल्यों के प्रति प्रतिबद्धता, प्रदेश के भविष्य को नई दिशा देने वाला है. ईश्वर आपको सदैव स्वस्थ रखें और जनकल्याण के पथ पर निरंतर सफलता दे. इतना ही उन्होंने कहा, उत्तर प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री होंगे अखिलेश यादव.

इसे भी पढ़ें- बिकाऊ का है ‘बाबा’ का सिस्टम! 6 समोसे में बिक गया रेप मामले का जांच अफसर, पीड़िता को ही ठहराया दोषी, यही है जीरो टॉलरेंस नीति की सच्चाई?

सीएम योगी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई!वहीं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी एक्स पर पोस्ट कर बधाई दी. केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, सपा प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं! भगवान प्रभु श्रीराम, भगवान श्रीकृष्ण और देवों के देव महादेव की कृपा से आपका स्वास्थ्य उत्तम और आप दीर्घायु हों.

इसे भी पढ़ें- योगी जी आपको पता है कि नहीं..! आपके ही विभाग में चल रहा बड़ा खेला, दलित-पिछड़े अधिकारियों का मारा जा रहा हक, ऐसे ही होगा सबका साथ, सबका विकास?

बसपा सुप्रीमो मायावती ने पोस्ट कर कहा, समाजवादी पार्टी के प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में सांसद अखिलेश यादव जी को आज उनके जन्म दिन पर हार्दिक बधाई तथा उनके सुखी व दीर्घायु जीवन की भी ढेरों शुभकामनाएं.