लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में विधानसभा के सामने आज उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक सब इंस्पेक्टर ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली. वहां मौजूद अन्य पुलिसकर्मी कुछ कर पाते उससे पहले ही उसने दम तोड़ दिया. मरने से पहले सब इंस्पेक्टर ने मुख्यमंत्री से मार्मिक अपील की है कि वो उनके बच्चों का ख्याल रखें.
जानकारी के मुताबिक खुद को गोली मारने वाले सब इंस्पेक्टर का नाम निर्मल चौबे था, जो कि 87-88 बैच का सब इंस्पेक्टर थे. गुरुवार को उनकी ड्यूटी विधानसभा सत्र के दौरान लगाई गई थी. तभी उन्होंने गेट नंबर 7 के ठीक सामने अपनी सर्विस रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली. गोली गलते ही एसआई ने मौके पर दम तोड़ दिया.
ज्वाइंट कमिश्नर नवीन अरोड़ा के अनुसार एसआई बीमारी से बहुत परेशान था. उसने आज एक सुसाइड नोट छोड़ा है. जिसमें लिखा है मुख्यमंत्री जी मेरे बच्चों का ख्याल रखिएगा. बीमारी से तंग आ चुका हूं और मैं जा रहा हूं. इस मार्मिक अपील से बाकी पुलिसकर्मी भी सकते में आ गए.
इसे भी पढ़ें- रोड सेफ्टी क्रिकेट वर्ल्ड सीरिज: भाजपाईयों में बंटे पास, कांग्रेसी ताकते रहे मुंह और हाथ जोड़ रहे मंत्री
बताया जा रहा है कि मृतक सब इंस्पेक्टर डिप्रेशन का शिकार था. हो सकता है इसी के चलते उसने ऐसा खौफनाक कदम उठाया है. घटना स्थल पर एसआई की सर्विस रिवाल्वर भी पड़ी थी. वारदात के बाद उन्हें सिविल हॉस्पिटल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है.