लखनऊ. एक बार फिर यूपी में पोस्टर की राजनीति सड़कों पर दिखाई दी है. सपा नेता ने पोस्टर के जरिए स्कूलों के विलय पर योगी सरकार पर निशाना साधा है. सपा नेता ने तंज करते हुए कहा, स्कूलों को बंद करो और शराब की दुकानें खोलो. अब पोस्टर सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.

इसे भी पढ़ें- ‘हवस’ की आग में रिश्ते की बलिः ससुर ने नोचा जिस्म, पति ने दोस्त के साथ अवैध संबंध बनाने का बनाया दबाव, हैरान कर देगी दरिंदगी की दास्तां

बता दें कि सपा दफ्तर के सामने अमेठी जिले के सपा नेता जयसिंह प्रताप ने एक पोस्टर लगवाया है, जिसमें उनकी और अखिलेश यादव की तस्वीर लगी हुई है. साथ ही पोस्टर में स्लोगन भी लिखा हुआ है. स्लोगन के जरिए योगी सरकार पर करारा हमला बोला है. जिसमें लिखा है- ये कैसा रामराज्य? बंद करो पाठशाला, खोलो मधुशाला!

इसे भी पढ़ें- यारों के साथ ‘मौत की ट्रिप’: मौज-मस्ती के लिए निकले थे 5 दोस्त, फिर हुआ कुछ ऐसा कि 2 की हो गई मौत, 3 पहुंच गए अस्पताल

सपा नेता द्वारा लगाया गया ये पोस्टर अब सियासी गलियारों और लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. इस पोस्टर के सामने आने के बाद राजनीतिक माहौल गरमाने के आसार हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि भाजपा भी पलटवार करते हुए पोस्ट के जरिए सपा को जवाब देगी, क्योंकि इससे पहले कई दफा ऐसा देखने को मिला है.