लखनऊ. स्कूलों के मर्जर को लेकर सदन में सपा विधायक डॉ रागिनी ने सरकार से सवाल किए. डॉ रागिनी ने कहा, सरकार कहती है कि बच्चों की कमी से स्कूल बंद किए गए तो सवाल यह है कि 8 वर्षों में सरकार ने बच्चे बढ़ाने के लिए क्या योजना बनाई? स्कूलों में दो लाख शिक्षकों की कमी है. शिक्षामित्रों का समायोजन करने या मानदेय बढ़ाने पर सरकार कब कदम उठाएगी?

इसे भी पढ़ें- नाम को लेकर घमासानः सदन में मनरेगा को लेकर सपा विधायक ने भुगतान को लेकर उठाए सवाल, फिर जवाब में मंत्री विजय लक्ष्मी ने जो कहा…

आगे विधायक डॉ रागिनी ने ये भी कहा कि शिक्षकों को बीएलओ बना दिया, वो गणना कर रहे हैं. सामूहिक विवाह में टीचर दुल्हन को ब्यूटी पार्लर लेकर जा रहे हैं. अलीगढ़ में शिक्षकों को कुत्ता गिनने में लगा दिया.

वहीं डॉ रागिनी के सवालों का जवाब देते हुए मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि कोई स्कूल बंद नहीं किया गया है. सिर्फ एक किमी के दायरे के स्कूलों को जहां 50 से कम बच्चे थे, उन्हें मर्ज किया गया है. इससे स्कूलों में बच्चे बढ़े और शिक्षकों की भी संख्या बढ़ी. जो स्कूल खाली हुए थे, उनमें बाल वाटिका चलाई जा रही है, ना कि उन्हें बंद किया गया है.

इसे भी पढ़ें- भाजपा गरीब विरोधी है… अखिलेश यादव का सरकार पर हमला, महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार को लेकर दिया बड़ा बयान

हमने शिक्षकों के तबादले की ऑनलाइन व्यवस्था की. इससे पारदर्शी तरीके से शिक्षकों का तबादला किया गया. कोई भी शिक्षक ऑनलाइन आवेदन करके म्युचुअल तबादला भी ले सकेगा. शिक्षकों के अच्छे स्वास्थ्य के लिए कैशलेश इलाज की सुविधा की घोषणा की गई है.