विक्रम मिश्र, लखनऊ. समाजवादी पार्टी सांसद अवधेश प्रसाद ने डॉ. मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार को लेकर हो रही राजनीति को लेकर बड़ा बयान दिया है. अवधेश प्रसाद ने कहा, ‘डॉ. मनमोहन सिंह ने प्रधानमंत्री रहते हुए देश की अर्थव्यवस्था में मूल परिवर्तन किए हैं, जिसके लिए वे सदैव याद किए जाएंगे. उनके निधन के बाद जिस तरह की राजनीति हो रही है वो ऐसे महान व्यक्तित्व के लिए, जिनका योगदान देश की आर्थिक स्थिति को सुधारने में रहा है ठीक नहीं है.
आगे उन्होंने कहा, उनके निधन के बाद ये आरोप लगाए जा रहे हैं कि कांग्रेस पार्टी ने उन्हें सम्मान नहीं दिया. लेकिन इससे बड़ा सबूत क्या हो सकता है कि कांग्रेस पार्टी ने डॉ. मनमोहन सिंह को देश का प्रधानमंत्री बनाया? इस तरह की बातें उनके निधन के बाद करना अच्छा नहीं है.
अयोध्या के सांसद अवधेश प्रसाद के इस बयान के बाद से एक बार फिर इंडी गठबन्धन के बीच सुलह की स्थिति बनती दिख रही है. इससे पहले कांग्रेस पर सपा के कई नेताओं ने हमला बोला था. कई मुद्दों को लेकर दोनों पार्टियों की राहें अलग-अलग दिखाई दी है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें