प्रयागराज. महाकुंभ के बीच अयोध्या के हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास के एक सोशल मीडिया पोस्ट ने सियासी गलियारों में बवाल मचा दिया है. महंत राजू दास ने पोस्ट के जरिए पूर्व सीएम और सपा के संस्थापक मुलायम सिंह यादव को लेकर विवादित टिप्पणी करते हुए ‘कठमुल्ले’ शब्द का प्रयोग किया था. अब इस मामले में सपा सासंद प्रिया सरोज ने पुलिस से महंत राजू दास के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.
इसे भी पढ़ें- रेलवे ट्रैक, ईयरफोन और मौत का खेलः PUBG खेलने में मस्त था युवक, पीछे से आई ट्रेन और हार गया जिंदगी
सपा सांसद प्रिया सरोज ने सोशल मीडिया (X) पर पोस्ट करते हुए कहा, “ये बाबा है? इतनी घटिया भाषा का प्रयोग करने वाला बाबा हो सकता है? अभी तक ये जेल क्यों नहीं गया.” यूपी पुलिस “इस व्यक्ति के ऊपर श्रद्धेय नेता जी के ऊपर गलत टिप्पणी करने के लिए जल्द से जल्द करवाई करें.”
इसे भी पढ़ें- हवस इतनी कि… 80 साल की बुजुर्ग महिला से युवक ने किया रेप, जानिए हैवानियत की हैरान कर देने वाली वारदात
क्यों मच रह बवाल?
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया था. जिसमें अखिलेश यादव ने मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा की फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, “अगर आप कुंभ मेले में जा रहे हैं तो इस देश के पीडीए के भगवान के दर्शन जरूर करें.” इसी पोस्ट पर हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने विवादित पोस्ट लिखते हुए स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव के लिए कठमुल्ला शब्द का प्रयोग कर विवादित भाषा का इस्तेमाल किया था. जिसको लेकर अब बवाल मच रहा है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें