विक्रम मिश्र, लखनऊ. लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने बीते दिन सोशल मीडिया में एक पोस्ट किया था, जिसमें वे अनुष्का नाम की लड़की के साथ नजर आए. तेजप्रताप यादव ने कहा था कि, “मैं तेज प्रताप यादव और मेरे साथ इस तस्वीर में जो दिख रही हैं उनका नाम अनुष्का यादव है! हम दोनों पिछले 12 सालों से एक दूसरे को जानते हैं और प्यार भी करते हैं.” सपा प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने तेज प्रताप यादव को पार्टी से बाहर निकालने के फैसले को गलत बताते हुए लालू प्रसाद यादव को फैसले पर पुनर्विचार करने की सलाह दी.

इसे भी पढ़ें- आस्थावान कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा! मंदिरों को लेकर BJP पर बरसे अखिलेश यादव, कहा- बीजेपी और उनके संगी-साथी…

सपा प्रवक्ता फखरुल ने कहा, निजी जीवन और राजनीतिक जीवन में फर्क होता है परिवार और निजी जीवन के फैसलों से पार्टी मे फर्क नहीं पड़ता है. तेज प्रताप यादव RJD को पार्टी से बर्खास्त करना बिल्कुल उचित कदम नहीं है. भाजपा का इतिहास परिवार और पार्टी दोनों तोड़ने की साजिश का रहा है. ऐसा लगता है RJD ने फैसला जल्दबाज़ी में किया, बिहार चुनाव सिर पर है, लालू प्रसाद यादव जी को फैसले पर पुनः विचार करना चाहिए.

इसे भी पढ़ें- ‘उनके DNA में…’, BJP नेता ने सड़कों पर फिर लगवाया नया पोस्टर, अखिलेश यादव के खिलाफ लिखी हैं ये बातें

तेज प्रताप ने पोस्ट कर कही थी ये बात

 “मैं तेज प्रताप यादव और मेरे साथ इस तस्वीर में जो दिख रही हैं उनका नाम अनुष्का यादव है! हम दोनों पिछले 12 सालों से एक दूसरे को जानते हैं और प्यार भी करते हैं. हमलोग पिछले 12 सालों से एक relationship में रह रहें हैं. मैं बहुत दिनों से आपलोगों से यह बात कहना चाहता था पर समझ नहीं आ रहा था कैसे कहूं…. इसलिए आज इस पोस्ट के माध्यम से अपने दिल का बात आप सब के बीच रख रहा हूं. आशा करता हूं आपलोग मेरी बातों को समझेंगे.”