लखनऊ. यूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन सदन में विपक्ष ने जमकर बवाल किया. इस दौरान सपा के विधायकों ने सरकार को घेरने के लिए जमकर नारेबाजी करते हुए वेल तक पहुंच गए. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने विपक्षी दल को समझाने की कोशिश की. उसके बाद वे नाराज होकर खड़े हो गए.
बता दें कि शीतकालीन सत्र से ही विपक्षी दल संभल, बहराइच हिंसा और कई मुद्दों को लेकर सरकार को घेरना चाह रही है. यही वजह है कि सत्र के पहले दिन ही सपा के विधायकों ने नारेबाजी करते हुए सरकार को घेरने की कोशिश की. सत्र प्रभावित होता देख अध्यक्ष सतीश महाना ने सपा विधायकों को समझाने की कोशिश की, लेकिन किसी ने उनकी नहीं सुनी. उसके बाद उन्होंने विधानसभा को स्थगित कर दिया और गुस्से में हेडफोन फेंक दिया.
इसे भी पढ़ें- UP बेसिक स्कूलों को लेकर हाईकोर्ट का बड़ा आदेश, कहा- DM को निरीक्षण का अधिकार नहीं, शिक्षक का निलंबन आदेश पूर्णत: अवैधानिक
सत्र के दौरान मछलीशहर से सपा विधायक रागिनी सोनकर ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि जब सरकार गूंगी हो जाती है तो विपक्ष को चिल्लाना पड़ता है. वहीं सपा विधायक पल्लवी पटेल ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर घेरते हुए कहा, भाजपा सरकार भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी हुई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें