विक्रम मिश्र, लखनऊ. 10 दिन पहले प्रयागराज जिले के धूमनगंज क्षेत्र के मुंडेरा के पास पेट्रोल टंकी के पास धूमनगंज निवासी राघवेन्द्र कुमार की बेरहमी से हुई हत्या के मामले में फरार चल रहे 50-50 हजार रुपए के दो इनामी बदमाश इरफान अहमद और मोहम्मद हुसैन को यूपी एसटीएफ टीम ने चित्रकूट जिले के मनिकापुर रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया है. वारदात के बाद से दोनों कातिल फरार चल रहे थे. पुलिस के आलाधिकारियों ने इनकी गिरफ्तारी के लिए 50-50 रुपए का इनाम घोषित कर रखा था.
इसे भी पढ़ें- ‘इन लोगों ने भोजपुरी इंडस्ट्री को बेच दिया…’, रवि किशन ने खेसारी पर बोला हमला, कांग्रेस ने किया पलटवार
एसटीएफ के अपर पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि बीते 21 अक्टूबर 2025 को प्रयागराज जिले के धूमनगंज क्षेत्र निवासी राघवेन्द्र कुमार पेट्रोल टंकी पर पेट्रोल भरवा रहा था कि इसी दौरान प्रयागराज जिले के पूरा मुक्ति थाना क्षेत्र स्थित मोहल्ला रसूलपुर मरिया डीह निवासी इरफान अहमद व मोहम्मद हुसैन ने किसी बात पर राघवेन्द्र कुमार की बेरहमी से हत्या कर मौत की नींद सुला दिया था। जान लेने के बाद दोनों कातिल भाग निकले थे.
इसे भी पढ़ें- नहीं रहा नीतीश कटारा हत्याकांड का गुनहगार, सड़क हादसे में सुखदेव पहलवान की मौत, 20 साल बाद जेल से हुआ था रिहा
बताया जा रहा है कि दोनों हत्यारों को स्थानीय पुलिस पकड़ने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी, लेकिन कामयाबी नहीं मिली थी. स्थानीय पुलिस की लापरवाही देख अफसरों ने दोनों को पकड़ने का जिम्मा यूपी एसटीएफ को सौंपते हुए दोनों की गिरफ्तारी के लिए 50-50 हजार रुपए का इनाम भी घोषित कर रखा था. एसटीएफ के अपर पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह के मुताबिक मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि राघवेन्द्र हत्याकांड को अंजाम देने वाले इरफान और मोहम्मद हुसैन चित्रकूट जिले के मनिकापुर रेलवे स्टेशन के पास मौजूद हैं और कहीं भागने की फिराक में हैं. इस सूचना पर एसटीएफ टीम मौके पर पहुंची और घेरेबंदी कर दोनों कातिलों को धरदबोचा. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

