UP WEATHER TODAY: उत्तर प्रदेश में मौसम अब सुहाना हो गया है. शुक्रवार को भारी बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग ने प्रदेश में 22 जुलाई तक भारी बारिश की आशंका जाहिर की है. पूर्वी और पश्चिमी यूपी के कई स्थानों पर बारिश की संभावना है. इसके साथ ही गरज-चमक होने के भी आसार हैं. इतना ही नहीं कई जिलों में तेज तूफान चलने की आशंका मौसम विभाग ने जारी किया है. साथ ही लोगों को अलर्ट रहने की हिदायत दी गई है.
इसे भी पढ़ें- एक ‘छांगुर’ के अनेकों रूप! लड़कियों का रेप, अश्लील VIDEO और यातना की हद, धर्मांतरण के पीछे होने वाला खेल जानकर कांप जाएगी रूह
मौसम विभाग की मानें तो 18 जुलाई को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में गरज चमक के साथ बारिश होने के आसार हैं. पश्चिमी यूपी के महोबा, झांसी और ललितपुर में भारी से बहुत भारी बारिश के आसार हैं. वहीं बांदा, चित्रकूट, कानपुर देहात, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, जालौन और हमीरपुर में भारी बारिश के आसार हैं. इन जिलों में 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं. मथुरा, हाथरस, एटा, मैनपुरी, इटावा, ललितपुर सहित आसपास के जिलों में भी हवा के तेज झोंकों को लेकर सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है.
इसे भी पढ़ें- भाजपा’राज’ में खाद मांगोगे तो लाठी खाओगे! UP पुलिस ने अन्नदाताओं पर बरसाई लाठी, इस ‘लठैत’ सिस्टम का कब होगा इलाज?
इसके अलावा प्रयागराज, कौशांबी, फतेहपुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली और अमेठी सहित मध्य यूपी के कई जिलों में बादल गरजने और बिजली चमकने की चेतावनी दी गई है. सहारनपुर, शामली, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, कासगंज, एटा, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, बदायूं, संभल, जालौन और हमीरपुर में भी गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक