लखनऊ. प्रदेश में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है. कभी भीषण गर्मी तो कभी बारिश, तो कभी तेज हवाएं. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले कुछ दिनों तक प्रदेश के कई इलाकों में बारिश हो सकती है. इस दौरान बादल गरजने और बिजली चमकने के साथ ही तेज हवा चलने की भी संभावना है.
इसे भी पढ़ें- पति की इस हरकत से परेशान हुई पत्नी, भाई को बुला लिया घर, जीजा-साले के बीच चले लात-घूंसे, Video वायरल
मौसम विभाग के मुताबिक, मंगलवार कई जिलों में बादल गरजने और बिजली चमकने के साथ ही 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी. जिनमें बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, अयोध्या, अम्बेडकरनगर, सोनभद्र, चंदौली, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर शामिल है.
इसे भी पढ़ें- समलैंगिक डेटिंग ऐप ‘ग्रिंडर’ पर डर्टी गेम: पहले प्यार का झांसा प्राइवेट मीटिंग, फिर ब्लैकमेल कर गिरोह करता था पैसों की उगाही, 4 गिरफ्तार
मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले 5 दिनों तक लोगों को गर्मी से हल्की राहत मिलेगी. 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखने को मिलेगी. अगले 5 दिनों तक प्रदेश के कई इलाके में बारिश हो सकती है. इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा भी चल सकती है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें