लखनऊ. सुहेलदेव पार्टी के नेता और अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के संगठन मंत्री जाफर नकवी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. जाफर नकवी ने राजभर पर मुस्लिम विरोधी नीतियों और इमामबाड़ों के खिलाफ बयान देने का आरोप लगाया है. इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तरप्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ के नाम एक लेटर भी लिखा और पद वापस लेने की अपील की है.
इसे भी पढ़ें- किसान विरोधी है BJP! योगी सरकार की ‘तानाशाही’, मोदी की रैली के लिए खड़ी फसल पर चलवा दी JCB, भाजपा राज में अन्नदाताओं के साथ ये कैसा अन्याय?
लेटर के जरिए जाफर नकवी ने कहा, मैं जाफर नकवी सुहेलदेव भारतीय समाजवादी पार्टी में अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश संगठन मंत्री, प्रमुख वक्ता अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ व अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ पंचायत चुनाव प्रभारी के साथ साथ पार्टी की सक्रिय सदस्यता से पूर्णरुपेण तत्काल प्रभाव से इस्तीफा देता हूं. ओम प्रकाश राजभर जो कि उत्तरप्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण व पंचायती राज मंत्रालय के कैबिनेट मंत्री हैं, उनके द्वारा दिए गए बयान से आहत होकर एवं पार्टी द्वारा लगातार बयानों में मुस्लिम विरोधी नीतियों एवं इमामबाड़ों पर दिए गए बयानों से आहत हूं और अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को आगाह भी करना चाहता हूं कि इनकी नियत अल्पसंख्यक समुदाय के लिए कदापि हितकारी नहीं है.
इसे भी पढ़ें- योगी सरकार का ‘निकम्मा सिस्टम’! खुद को जिंदा साबित करने वृद्धा 26 साल तक काटते रही दफ्तरों के चक्कर, हुई मौत, क्या यही होगा सुशासन सरकार में?
आगे जाफर नकवी ने लिखा, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तरप्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ से भी निवेदन करता हूं कि इनसे अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय वापस लिया जाए, क्योंकि इनकी दृष्टि सबका साथ सबका विकास की नीति न होकर सिर्फ और सिर्फ अपने समाज विशेष के उद्धार के लिए है, जो प्रदेश के लिए अहितकारी है. अतः ऐसी सोच के साथ राजनीति करना अपने ज़मीर को मारने जैसा है, इसलिए सभी पदों से इस्तीफा देते हुए समाज का सेवक बनकर समाज की सेवा करता रहूंगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें