लखनऊ. कमीशनखोरी के मामले में सस्पेंड IAS अभिषेक प्रकाश की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. अब इस मामले में विशेष अदालत ने पुलिस से उस अधिकारी का नाम बताने की बात कही है, जिसने कमीशनखोरी में भूमिका अदा की थी.

इसे भी पढ़ें- ‘राहुल गांधी जैसे कुछ नमूने…’, CM योगी का करारा हमला, जानिए आखिर नेता प्रतिपक्ष को लेकर ऐसा क्या कह दिया?

बता दें कि सोलर एनर्जी पावर प्लांट से जुड़ा मामला गोमतीनगर थाने में दर्ज है. पुलिस की दर्ज एफआईआर में कमीशन मांगने वाले अफसर का नाम नहीं लिखा गया था. लेकिन अदालत ने पुलिस को आदेश दिया है कि कमीशन मांगने वाले अफसर का नाम बताएं. ऐसे में अब पुलिस को IAS अभिषेक प्रकाश का नाम सामने लाना होगा.

इसे भी पढ़ें- कब्रिस्तान में हवस का खेलः 2 युवकों ने किशोरी से बुझाई जिस्म की आग, जानिए दोस्ती की आड़ में दरिंदगी दास्तां

दरअसल, सेल सोलर पी6 प्राइवेट लिमिटेड के विश्वजीत दत्ता ने इन्वेस्ट यूपी के सीईओ अभिषेक कुमार के खिलाफ रिश्वतखोरी की शिकायत की थी. विश्वजीत दत्ता के अनुसार, उन्होंने सौर ऊर्जा के कलपुर्जे बनाने का संयंत्र लगाने के लिए आवेदन दिया था. पहले आवेदन स्वीकृति कर लिया गया था. उसके बाद पत्रावली में प्रकरण टालते हुए 5 प्रतिशत कमीशन की मांग की गई थी. कमीशन न देने पर काम न होने की बात कही गई थी. जिसके बाद विश्वजीत दत्ता ने मामले की शिकायत सीएम योगी से की थी. 

इसे भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें