लखनऊ. पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कांवड़ियों को लेकर विवादास्पद बयान दिया था, जिसे लेकर उनके घर के बाहर बवाल मच गया. विश्व हिंदू रक्षा परिषद ने उनके बयान की निंदा करते हुए उनके घर का जलाभिषेक करने की बात कही. जिसे लेकर स्वामी प्रसाद मौर्य ने जिनका मन, मस्तिक और विचार पहले से ही गंदा है वो दूसरी की शुद्धि क्या करेंगे?
इसे भी पढ़ें- 2 मिनट में तेरी #@%$*…पेट्रोल पंप में ‘दीदी’ की दादागिरी, हाथ में चप्पल और भद्दी-भद्दी गालियां देते VIDEO वायरल
आगे केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, कांवड़ियों पर जो मेरा बयान था आज भी मैं उस पर कायम हूं. जिसका आराध्य इतना भोला-भाला हो कि लोग उसे भोले बाबा बोलते हों, उसके भक्त इतने कुख्यात अपराधी नहीं हो सकते हैं कि वो सड़कों पर थोड़-फोड़ करें, गाड़ियां तोड़े, लोगों के साथ मारपीट करें. जब ये सब कांवड़ियां नहीं कर सकते हैं तो उनके रूप में कौन कर रहा है? इसका मतलब है भाजपा सरकार द्वारा संरक्षित ये गुंडे-माफिया अपराधी है, जो इस प्रकार का कहर बरसा कर भय पैदा कर रहे हैं. इस तरह भाजपा शासन करना चाहती है, जो लोग शुद्धि की बात कर रहे हैं वो कहीं सत्ता संरक्षित गुंडे-माफिया में से तो नहीं हैं.
इसे भी पढ़ें- अरे मंत्री जी तार तो है, बिजली कहां है! जनता कह रही नहीं आ रही लाइट, एके शर्मा खूब काम होने की लगा रहे रट, अंधेरे में ‘विकास’ कब तक दौड़ेगा नेता जी?
बवाल की बड़ी वजह
बीते दिन स्वामी प्रसाद ने कहा था कि ये कांवड़िए नहीं हैं, क्योंकि इनका आराध्य भोला भाला है तो भक्त हिंसक कैसे हुआ. कांवड़िएं सत्ता संरक्षण में पलने वाले गुंडे माफिया हैं, जो अराजकता फैला रहे हैं. कांवड़िए के भेष में ये पूरे प्रदेश में कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं. भाजपा सरकार इस प्रदेश को अराजकता की आग में झोंक रही है. बीजेपी संरक्षण प्राप्त गुंडे माफिया और अपराधियों को कानून से खिलवाड़ करने की पूरी छूट दे रही है. एससी-एसटी और अल्पसंख्यक के किसी भी व्यक्ति से थोड़ी सी गलती हो जाती है तो उस पर दर्जनों मुकदमे हो जाते हैं और घरों पर बुलडोजर चल जाते हैं. लेकिन बीजेपी संरक्षित गुंडे पूरे प्रदेश में कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक