लखनऊ. टीचर और स्टूडेंट के रिश्ते को तार-तार कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक टीचर ने नाबालिग के साथ रेप किया. उसके बाद ब्लैकमेल करके उससे शादी भी कर ली. शादी के 8 महीने बाद तलाक की मांग करते हुए उसके साथ मारपीट की और घर से भगा दिया है. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है.

इसे भी पढ़ें- यहां तो लूट मची है… बीच सड़क डीजल टैंकर पलटा, किसी ने बाल्टी में तो किसी ने टब में भरा तेल, VIDEO वायरल

बता दें कि पूरा मामला कृष्णानगर का है. जहां रहने वाली इंटर की छात्रा ने पुलिस से शिकायत करते हुए बताया कि 2023 में उसके स्कूल के टीचर जितेंद्र कुमार शर्मा एक दिन उसे अपने घर ले गया था. जहां उसने नशीला पदार्थ खिला दिया, जिससे वो अचेत हो गई. इस दौरान शिक्षक ने उसका रेप किया और अश्लील फोटो और वीडियो बना लिया. उसके बाद शिक्षक ने ये बात किसी को न बताने की धमकी दी.

इसे भी पढ़ें- ‘अरे! कोई बचाओ डूब रहे हैं,’ संगम जा रही 10 लोगों से भरी नाव गंगा नदी में पलटी, मची चीख-पुकार, फिर…

उसके बाद आरोपी शिक्षक वीडियो और फोटो वायरल करने की धमकी देकर आए दिन शारीरिक संबंध बनाने लगा. उसके बाद उसने शादी का दबाव बनाया. लेकिन परिजनों ने उसकी बात नहीं मानी. जिसके बाद उसने आत्महत्या करने की धमकी दी. ऐसे में घर वालों ने उससे शादी करा दी. वहीं शादी के 8 महीने बाद किशोरी को पता चला कि उसकी पहली बीवी की मौत के बाद दूसरी शादी भी हुई है. जिसको लेकर उसने आरोपी शिक्षक से बात की तो वह भड़क गया और फिर उसके साथ मारपीट कर तलाक का दबाव डाला. इस दौरान उसने घर से भी निकाल दिया. मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.