लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को मलिहाबाद तहसील के एक मामले में तहसीलदार के नाम से नोटिस जारी किया है. मामला सामने आते ही प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है. वहीं राज्यपाल ने नाराजगी जताते हुए कार्रवाई का निर्देश दिए हैं.

इसे भी पढ़ें- खाकी वाला बना ‘खलनायक’: पहले पिटाई, उसके बाद करंट और फिर दरोगा ने पत्नी को गर्म राॅड से दागा, जानिए पति-पत्नी और प्रताड़ना की कहानी…

बता दें कि लखनऊ की तहसील मलिहाबाद में ग्राम सभा की विरासत का मुकदमा तहसीलदार के न्यायालय में चल रहा है. इस दौरान किसी शरारती व्यक्ति ने राज्यपाल को पार्टी बनाते हुए राजभवन को नोटिस भेज दिया था. जिसके बाद मामले की जांच कराई गई तो नोटिस ही फर्जी निकली.

इसे भी पढ़ें- कहानी वही किरदार नए…8 केस, लाखों की डिमांड, घर पर कब्जा और पत्नी की प्रताड़ना, जानिए अतुल सुभाष जैसी एक और दर्दभरी कहानी

किस मामले में दी गई थी नोटिस

गवर्नर आनंदी बेन पटेल को वसीयत के मामले में धारा 34 के तहत फर्जी नोटिस जारी की गई थी. मामला विवादित होने की वजह से राजस्व निरीक्षक ने तहसीलदार पोर्टल पर इसे आगे बढ़ाया था. इसमें गर्वनर का कोई लेना देना ही नहीं था. लेकिन फर्जी नोटिस में नीचे माननीय राज्यपाल महोदया लिखा गया था. इस नोटिस को देखने के बाद गर्वनर हाउस के अधिकारी सक्रिय हुए. तत्काल डीएम को पत्र भेजा गया और कार्रवाई करने के आदेश दिए.