UP WEATHER TODAY. उत्तर प्रदेश में तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. प्रदेश में कपकपाने वाल ठंड पड़ने लगी है. भोर और रात में धने कोहरे छाए रहते हैं. जिससे ठिठुरन भरी सर्दी पड़ने लगी है. कई क्षेत्रों में शीतलहर का प्रभाव भी देखा जा रहा है. मौसम विभाग की मानें तो आने वाली दिनों में तापमान में और भी गिरावट दर्ज की जा सकती है.

इसे भी पढ़ें- रायबरेली में रफ्तार का कहर, अनियंत्रित डंपर ने दो बाइकों को मारी टक्कर, पिता और पुत्र की मौत

मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के अधिकतर जनपदों में तापमान सामान्य से कई डिग्री नीचे जा चुका है. विभाग के अनुसार 18 नवंबर को प्रदेश के दोनों हिस्सों में मौसम शुष्क बना रहेगा. हालांकि इस बीच शीतलहर को लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है. बल्कि प्रदेश के अधिकतर हिस्सो में कोहरा छाए रहने की संभावना है. आगामी 22 नवंबर तक मौसम की यही स्थिति रहने वाली है.

इसे भी पढ़ें- प्रेमी के साथ महिला कर रही थी अय्याशी, तभी पहुंच गया पति, फिर जो हुआ…

मंगलवार को मथुरा, मेरठ, आगरा, कन्नौज, इटावा, मैनपुरी, फिरोजाबाद, कानपुर, उन्नाव, हमीरपुर, ललितपुर, औरया, फरुखाबाद, उन्नाव, हरदोई, सीतापुर, वाराणसी, मिर्जापुर, सोनभद्र, पीलीभीत, आजमगढ़, रामपुर, बरेली, शामली, सहारनपुर, फरुखाबाद, बहराइच, शाहजहांपुर, कौशाम्बी और प्रयागराज में 1 से 3 घंटे तक कोहरा छाए रहने की आशंका मौसम विभाग ने जताई है.