UP WEATHER TODAY. उत्तर प्रदेश में तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. प्रदेश में कपकंपाने वाल ठंड पड़ने लगी है. भोर और रात में धने कोहरे छाए रहते हैं, जिससे ठिठुरन भरी सर्दी पड़ने लगी है. कई क्षेत्रों में शीतलहर का प्रभाव भी देखा जा रहा है. मौसम विभाग की मानें तो आने वाली दिनों में तापमान में और भी गिरावट दर्ज की जा सकती है.

इसे भी पढ़ें- ‘जय श्री राम बोल’… मुस्लिम कैब ड्राइवर को 2 युवकों ने धमकाया, मारपीट का भी आरोप, VIDEO वायरल

मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के अधिकतर जनपदों में तापमान सामान्य से कई डिग्री नीचे जा चुका है. विभाग के अनुसार 26 नवंबर से 1 दिसंबर तक पश्चिमी और पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क बना रहेगा. हालांकि, इस बीच शीतलहर को लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है. बल्कि प्रदेश के अधिकतर हिस्सो में कोहरा छाए रहने की संभावना है.

इसे भी पढ़ें- ‘ये मेरा है और इसके साथ’… शादी के बीच पहुंची दूल्हे की प्रेमिका, दुल्हन और परिजनों को दिखा दी तस्वीरें, फिर वहां जो हुआ…

यूपी के अधिकतर जिलों में लगातार पारा गिर रहा है. कानपुर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. जहां सबसे कम 7 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है. बाराबंकी में 7.5℃, अलीगढ़ में 7.6℃, मुजफ्फरनगर में 7.9℃, मेरठ में 8.1℃ और बुलंदशहर में 8.5℃ न्यूनतम तापमान दर्ज हुआ है. वहीं प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 10℃ न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.