UP WEATHER TODAY. उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. कोहरे के चलते आम जन का बुरा हाल है. आज भी प्रदेश के कई जनपदों में मध्यम से घना कोहरा नजर आ सकता है. इनमें से कई जिलों में सुबह के समय में 50 से 100 मीटर की विजिबिलिटी वाला घना कोहरा छा सकता है. कोहरे के चलते अगले 24 घंटे में ठंड बढ़ सकती है. वहीं प्रदेश के कई जनपदों में शीतलहर का असर भी दिख सकता है.
इसे भी पढ़ें- ‘इनका वंदे मातरम से लेना-देना नहीं…’, ब्रजेश पाठक ने सपा पर बोला हमला, शिवपाल ने किया पलटवार, कहा- राष्ट्रभक्ति नारों में नहीं नीयत में होती है
मौसम विभाग के मुताबिक, 24 दिसंबर से 27 दिसंबर तक प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्से में मौसम शुष्क रह सकता है. प्रदेश के तापमान में गिरावट देखने को मिलने वाला है. बाराबंकी में सबसे कम 4.5 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है. वहीं इटावा में 6.4 डिग्री, शाहजहांपुर में 6.5 डिग्री, बुलंदशहर में 7 डिग्री, कानपुर शहर में 7 डिग्री, फुरसतगंज में 7.1 डिग्री, सुल्तानपुर में 7.2 डिग्री, मेरठ में 7.4 डिग्री, और लखनऊ में 9.7 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.
इसे भी पढ़ें- ‘वंदे मातरम् से अंग्रेज बौखला गए थे…’, यूपी विधानसभा में गरजे CM योगी, कहा- कांग्रेस को राष्ट्र से ज्यादा सत्ता की चिंता है
वहीं फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, बरेली, पीलीभीत, कानपुर देहात, कानपुर नगर, आगरा, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, गोंडा, सीतापुर, हरदोई, कन्नौज, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, प्रतापगढ़, संत रवि दास नगर, अमेठी, अयोध्या, मथुरा, हाथरस, एटा, मैनपुरी, रामपुर, शाहजहांपुर और आसपास के इलाकों में कोहरा छाया रहेगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


