विक्रम मिश्र, लखनऊ. राजधानी में उत्तर प्रदेश की पुलिस निश्चिंत है. सब राम भरोसे पर ही है. यहां पर कुछ दिन पहले किंग जार्ज मेडिकल विश्विद्यालय की कुलपति सोनिया नित्यानंद के आवास से चंदन का पेड़ चोरी हो गया था, जिसका सुराग आज तक नहीं लग पाया है. इसी दौरान मेडिकल संस्थान किंग जार्ज में इलाज करवाने आए और आयुष्मान विभाग में आए कर्मियों की भी बाइक चोरी होने की खबरें आ रही है.

इसे भी पढ़ें- गलती किसी और की, भुगते कोई और..! पार्षद के खिलाफ FIR लिखना थाना प्रभारी को पड़ा महंगा, डिप्टी CM का फोन और हो गया लाइन हाजिर, जानिए पूरा माजरा…

बता दें कि चौक थाना क्षेत्र में वाहन चोरी का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. मेडिकल विश्वविद्यालय में लगातार वाहन चोरी हो रहे हैं. शताब्दी अस्पताल जो कि किंग जार्ज मेडिकल विश्विद्यालय का विंग है, उसमें कार्यरत आयुष्मान मित्र मनीष वर्मा की 9 जुलाई को पीआरओ ऑफिस के सामने से बाइक चोरी हो गई थी.

इसे भी पढ़ें- ये कैसा न्याय है..! POCSO मामले में बेगुनाह ने 9 साल तक काटी जेल, अब इलाहाबाद हाइकोर्ट ने कानून के दुरुपयोग की निंदा करते हुए किया बरी

वहीं आज सीसीटीवी के फुटेज की मदद से आरोपी की पहचान होने के बाद पुलिस हरकत में आई है. जबकि, अब आरोपियों को पकड़कर जेल में निरुद्ध कर दिया गया है. बड़ी बात ये है कि आरोपी के हिरासत में आने के बावजूद बाइक बरामद नहीं हो पाई है. अब सवाल ये उठ रहा है कि यूपी पुलिस की सुस्ती कहीं चोरी की वारदात बढ़ने की वजह तो नहीं? आखिर चोर बेधड़क होकर वारदात को अंजाम कैसे दे रहे हैं?