लखनऊ. केजीएमयू के स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग के पीछे कूड़ेदान में एक नवजात का शव मिला है. घटना के बाद केजीएमयू प्रबंधन में हड़कंप मच गया. जिसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें- UP में गजब गुंडई है! दबंगों के खाकी का खौफ खत्म, एक ही परिवार के 5 लोगों से जमकर पिटाई, 2 की…
बता दें कि केजीएमयू की छात्राओं ने एलआरएच महिला छात्रावास के पास लगे कूड़ेदान में नवजात शिशु का शव देखा. जिसके बाद घटना की जानकारी प्रबंधन को दी गई. मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे को कूड़ेदान से बाहर निकाला. बच्चे के शरीर में कपड़ा नहीं था. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. सीसीटीवी फुटेज खंगालकर नवजात के शव को फेंकने वालों का पता लगाया जा रहा है.
मामले को लेकर केजीएमयू प्रवक्ता डॉ. सुधीर सिंह ने कहा, ये घटना बेहद दुखद है. पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है. इसके साथ ही केजीएमयू के कर्मचारियों को चौकन्ना रहने की हिदायत दी गई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें