लखनऊ. संघ कार्यालय निराला नगर में आज बड़ी समन्वय बैठक होनी है. इस बैठक में भाजपा और संघ के प्रतिनिधि शामिल होंगे. इस बैठक में पंचायत चुनाव की तैयारियों, 2027 का विधानसभा चुनाव और विधानपरिषद की 11 सीटों पर होने होने वाले चुनाव की तैयारी पर चर्चा कर रणनीति बनाई जाएगी. साथ ही भाजपा-संघ समन्वय मजबूत करने पर मंथन किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- ‘आपने पुलिस को कहकर लाठीचार्ज करा दिया’… BJP जिलाध्यक्ष पर फूटा कार्यकर्ताओं का गुस्सा, कांग्रेस ने VIDEO जारी कर बोला हमला

बता दें कि हाल ही में जोधपुर में संघ की राष्ट्रीय बैठक हुई थी. इस बैठक में भाजपा के तमाम दिग्गज नेताओं ने शिरकत की थी. जिसमें भाजपा और संघ के बीच समन्वय मजबूत करने पर मंथन किया गया था. इसी कड़ी में यूपी में भी बैठक बुलाई गई है. बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह और 32 आनुषांगिक संगठनों के पदाधिकारी मौजूद होंगे.

इसे भी पढ़ें- भाजपा जाए तो न्याय मिले! लाठीचार्ज में मारे गए बीजेपी कार्यकर्ता के बड़े भाई का VIDEO शेयर कर अखिलेश यादव ने सरकार पर साधा निशाना

दरअसल, लोकसभा चुनाव के समय भाजपा और संघ के बीच टकराव देखने को मिला था. जिसका खामियाजा भाजपा को चुनाव में उठाना पड़ा था. भाजपा को यूपी में काफी सीटों का नुकसान उठाना पड़ा था. ऐसे में आगामी चुनाव को देखते हुए समन्वय बैठाने की कोशिश की जा रही है, जिससे भाजपा और संघ मिलकर आगामी चुनाव में पार्टी को बेहतर स्थिति में खड़ा कर सकें.