UP WEATHER TODAY. उत्तर प्रदेश में बारिश का सिलसिला थम सा गया था. हालांकि, एक बार फिर मानसून एक्टिव होता नजर आ रहा है. मौसम विभाग ने 21 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. कुछ जिलों में भारी बारिश की आशंका जताई गई है. साथ ही वज्रपात को लेकर भी अलर्ट जारी किया है. लोगों को हिदायत दी गई है कि बेवजह घरों से निकलें.
इसे भी पढ़ें- बीजेपी’राज’ में बेलगाम बलात्कार! UP में बेटियों की सुरक्षा के दावे ‘सफेद झूठ’, किशोरी से गैंगरेप, खाक छान रही ‘बेशर्म’ सरकार और निक्कमा सिस्टम?
मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में मानसूनी सिस्टम सक्रिय होने जा रहा है. इससे लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिलेगी. जिसके बाद प्रदेश के दोनों हिस्सों में फिर से बारिश का सिलसिला शुरू हो सकता है. 30 अगस्त को भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है, जिससे अब लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिलेगी.
इसे भी पढ़ें- UP में ‘मुर्दा’ सरकार, ‘सड़ा’ सिस्टम! बहन-बेटियों की सुरक्षा के झूठे दावे, किशोरी से छेड़छाड़ कर वहशी ने सीने में घोपा चाकू, सुशासन सरकार का ये कैसा शासन?
कहां-कहां होगी बारिश
सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, बहराइच, लखीमपुर खीरी, बागपत, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं में बारिश का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुर, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, ललितपुर और आसपाल के इलाके में गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली की चेतावनी जारी की गई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें