लखनऊ. उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी के बीच मौसम में कुछ दिनों से बदलाव देखने को मिल रहा है. कई जिलों में बारिश की वजह से ठंडक महसूस की जा रही है. शनिवार को प्रदेश के 60 जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश होने के आसार हैं. साथ ही तूफान और वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. अगले तीन दिनों तक प्रदेश के कई हिस्सों में तूफान और बारिश होने का अनुमान मौसम विभाग ने लगाया है.
इसे भी पढ़ें- ‘हम मर्दों के बारे में भी कुछ सोचो,’ पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर एक और युवक ने की आत्महत्या, VIDEO में बयां किया दर्द
बता दें कि मौसम विभाग ने 60 से ज्यादा जिलों में आंधी-बारिश और वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी किया है. इस दौरान 40 से 60 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवा चलेगी. बारिश और मौसम में बदलाव को लेकर विभाग ने पहले की अलर्ट किया है. विभाग की मानें तो 6 मई तक ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है.
इसे भी पढ़ें- जिद ने छीन ली जिंदगीः नूडल्स बनाने को लेकर रिटायर्ड एयरफोर्स कर्मी का घरवालों से हुआ विवाद, फिर ऐसा क्या हुआ कि गोली मारकर दे दी जान…
कहां-कहां हो सकती है बारिश
लखनऊ, रायबरेली, कानपुर, गाजियाबाद, नोएडा, आगरा, मथुरा, अमेठी, अलीगढ़, मेरठ, झांसी, ललितपुर, मैनपुरी, रायबरेली, बरेली, रामपुर, मुजफ्फरनगर, कन्नौज, इटावा, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच, बाराबंकी, गोंडा, गोरखपुर, बस्ती, अयोध्या, वाराणसी, चंदौली, जौनपुर, गाजीपुर, अयोध्या, श्रावस्ती, बलरामपुर, बलिया, मऊ, सोनभद्र, आजमगढ़, अंबेडकर नगर, प्रयागराज, महराजगंज, कुशीनगर,सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, आसपास के जिलों में तूफान के साथ बारिश हो सकती है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें