लखनऊ. उत्तर प्रदेश में अब ‘राह वीर’ योजना लागू हो गई है. जो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर शुरू की गई है. इस योजना के तहत सड़क हादसों में मदद करने वाले नागरिकों को सरकार 25,000 रुपये तक की प्रोत्साहन राशि देगी.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसे नागरिकों की भागीदारी से संचालित एक सेवा और मानवता की मिसाल बताया है. दरअसल, अगर कोई नागरिक सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को “गोल्डन-ऑवर” (पहले 1 घंटे) के भीतर अस्पताल पहुंचाता है और घायल की जान बच जाती है, तो उस मददगार को 25,000 रुपये का इनाम दिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- ‘दो निजी पक्षों की लड़ाई में राज्य क्यों कूदा’, बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर मामले में SC ने उठाए सवाल, अध्यादेश पर यूपी सरकार से जवाब तलब
गौरतलब है कि यह पुरस्कार राशि पहले 5,000 थी. जिसे अब बढ़ाकर 25,000 कर दिया गया है. यह योजना सड़क सुरक्षा और मानवीय सहायता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू की गई है. ताकि घायल व्यक्तियों की तत्काल मदद मिल सके.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें