लखनऊ. योगी सरकार के प्रयासों से यूपी में बाघों की संख्या में लगातार इजाफा हुआ है. 2018 में 173 से बढ़कर 2022 में बाघों की संख्या 222 जा पहुंची है. दूधवा, पीलीभीत, अमानगढ़ और रानीपुर टाइगर रिजर्व में संरक्षण का असर दिखाई दिया है. ऐसे में बाघ संरक्षण के लिए एम-स्ट्राइप्स पेट्रोलिंग और हैबीटेट इम्प्रूवमेंट पर विशेष जोर दिया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें- आईना जब भी उठाया करो, पहले देखो फिर… बिजली को लेकर विपक्ष पर भड़के एके शर्मा, कहा- कांग्रेस-सपा कर रहे दिखावा

बता दें कि 2019 में सीएम योगी ने ‘बाघ मित्र’ कार्यक्रम के तहत 2023 में ऐप लॉन्च किया था. पीलीभीत में अब तक 120 ‘बाघ मित्र’ ग्रामीणों को प्रशिक्षण के बाद निगरानी व्यवस्था से जोड़ा गया. बाघ मित्र ऐप से ग्रामीण सीधे भेज रहे फोटो और लोकेशन भेज सकते हैं, जिससे त्वरित कार्रवाई हो रही है. आज अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस पर विशेष कार्यक्रम वॉकाथॉन और सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- लोग सरकारी नौकरी के लिए तरसते है और इन्होंने… यूपी में 3,568 युवाओं ने छोड़ दी पुलिस की वर्दी, जॉइनिंग से कर दिया इनकार

दरअसस, योगी सरकार के बाघ संरक्षण मॉडल की पीएम मोदी भी सराहना कर चुके हैं. इस मॉडल के जरिए बाघों की संख्या में इजाफा देखने को मिला है. इतना ही नहीं ये मॉडल बाघों के संरक्षण में मास्टर स्ट्रोक साबित होता नजर आ रहा है.