लखनऊ. बाघ के डर के साए में जी रहे रहमानखेड़ा इलाके के ग्रामीणों के लिए 90 दिनों बाद राहत की खबर आई है. वन विभाग की टीम ने कड़ी जद्दोजहद के बाद आखिरकार बाघ को पकड़ लिया है. बाघ की वजह से लोग कहीं आ-जा नहीं पा रहे थे. छात्रों की पढ़ाई भी बुरी तरह प्रभावित हो गई थी. लेकिन अब लोग राहत की सांस लेंगे.

इसे भी पढ़ें- ‘कातिल हसीना’ का खूनीकांड! Live-in में Love ने Lover को सुलाई मौत की नींद, जानिए प्यार में मौत के खेल की खौफनाक Story…

बता दें कि रहमान खेड़ा में घूम रहे बाघ को 90 दिन बाद वन विभाग ने रेस्क्यू कर लिया है. वन विभाग की टीम रहमानखेड़ा में 14 दिसंबर से बाघ की तलाश कर रही थी. बाघ को पकड़ने के लिए वन विभाग के 100 से अधिक अधिकारी और कर्मचारी 90 दिनों से बाघ को ट्रेंकुलाइज करने में जुटे हुए थे, लेकिन सफलता नहीं मिल पा रही थी. हालांकि, अतंतः बाघ को वन विभाग ने पकड़ने में कामयाबी पा ली. जिससे ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है. बाघ 25 से ज्यादा मवेशियों को अपना शिकार बना चुका है.

इसे भी पढ़ें- ‘उस कमबख्‍त को UP भेजो, हम इलाज कर देंगे,’ सदन में सपा नेता पर भड़के CM योगी, कहा- सपा औरंगजेब को अपना…

वन मंत्री ने कही थी ये बात

उत्तर प्रदेश के वन मंत्री अरुण कुमार ने बीते दिन जंगलों का दौरा कर वन अधिकारियों के रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा लिया था. वन मंत्री ने कहा था कि वन विभाग बाघ को पकड़ने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है. जल्द ही ट्रैंकुलाइज कर बाघ को पकड़ लिया जाएगा. यदि मामला हाथ से फिसलता है तो वर्ल्ड टाइगर रेस्क्यू टीम की भी मदद ली जाएगी. आम जनता की रक्षा करना हमारी पहली प्राथमिकता है.