लखनऊ. राजधानी में बीती देर रात रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां तेज रफ्तार ट्रक ने ओमनी कार और इनोवा को जोरदार ठोकर मार दी. हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है. वहीं 7 लोग घायल हुए हैं. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं घटना पर सीएम योगी ने संज्ञान लेते हुए दुख व्यक्त किया है. साथ ही अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं.

इसे भी पढ़ें- जेल जाएंगे कांग्रेस सांसद राकेश राठौर! फास्ट ट्रैक कोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका, महिला ने लगाया था रेप करने का आरोप

बता दें कि पूरी घटना BBD थाना क्षेत्र के किसान पथ पर घटी. जहां नशे में धुत्त ट्रक चालक ने 2 कार को ठोकर मार दी. घटना इतनी भयानक थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए. हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई. वहीं 7 गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया.

इसे भी पढ़ें- आप सभी महाकुंभ जरूर जाएं… मैंने 9 कुंभ में स्नान किया है और 10वीं बार जाने वाला हूं, जानिए गृहमंत्री अमित शाह ने युवाओं और लोगों से और क्या कहा?

हादसे में मृतकों की पहचान शहजाद, किरन यादव, बेटा कुंदन, और हिमांशु के रूप में हुई है. वहीं हादसे में राजन, तसलीम हुसैन, इंतजार, शाहरुख, शकील अहमद, आरिफ और लाले यादव घायल हैं. जिनका अस्पताल में इलाज जारी है. पुलिस ने ट्रक चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. घटना की जांच की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- शौहर, बेगम, ‘वो’ और सेक्सवर्धक टैबलेटः 1 बच्चे की मां पर चढ़ा आशिकी का भूत, फिर साथ मिलकर…

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के रिंग रोड पर हुए हादसे का संज्ञान लिया और मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है